Raipur water cut areas list: राजधानी रायपुर के कई इलाकों में आज शाम 32 टंकियों से पानी सप्लाई बंद रहेगी. भाठागांव रोड पर 12 फीट गहराई में बिछी MM पाइपलाइन डैमेज हो गई है. जिसके मरम्मत कार्य के लिए 150 MLD प्लांट का 8 घंटे शटडाउन किया जाएगा.
आज शाम इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
इस दौरान भाठागांव, चंगोरा भाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, टाटीबंध सहित कई क्षेत्र प्रभावित होंगे. शटडाउन से पहले नगर निगम ने लोगों से पानी का उपयोग सीमित रखने की अपील की है. करीब 3 लाख लोगों को शुक्रवार की शाम पीने के पानी की आपूर्ति नहीं होगी. भाठागांव मुख्य मार्ग गणेश ट्रेडर्स के पास पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य के लिए जल विभाग 8 घंटे का शटडाउन लेगा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब स्कूल परिसर के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, आदेश जारी
इसके कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 32 पानी टंकियों में आज शाम जल प्रदाय नहीं होगा. नगर निगम का जल विभाग भाठागांव मुख्य मार्ग में पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत का कार्य आज करने जा रहा है. लीकेज मरम्मत की वजह से 8 घंटे का शटडाउन लिया जाना है. वहीं पानी सप्लाई 22 नवंबर से पुनः सामान्य करने का लक्ष्य रखा गया है.
