Vistaar NEWS

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं स्मार्ट हो सका Raipur! बायपास रोड बनी तालाब, सड़क पर आना-जाना हुआ बंद

raipur_pani (2)

रायपुर में जलभराव

Raipur: राजधानी रायपुर में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस कारण अलग-अलग इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले रायपुर की कई सड़कों पर बारिश होने के बाद लबालब पानी भर गया है. इतना ही नहीं भाटागांव- खुरमुड़ा बायपास रोड पर पानी ऐसा भरा है कि सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पानी भरने की वजह से सड़क पूरी तरीके से बंद हो गई है. लोगों को आने-जाने के लिए बेहद परेशानी हो रही है. वहीं, आसपास के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.

जान जोखिम में डालकर सड़क पार

कुछ लोग तो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी दो पहिया वाहन से सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हैं. पानी की गहराई में गाड़ी पहुंचती ही फंस रही है. ऐसे में जैसे-तैसे गाड़ी को धक्का मारकर लोग बाहर निकाल रहे हैं.

हर साल करोड़ों हो रहे खर्च

राजधानी रायपुर में ज्यादातर नालियों में कचरा होने की वजह से पानी की निकासी ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. हर साल करोड़ों रुपए नालियों के निर्माण और पानी निकासी की व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसका परिणाम धरातल पर बिल्कुल नहीं दिख रहा है.

सड़क का हाल बेहाल

महादेव घाट से भाटागांव आने वाली सड़क का भी हाल बेहाल है. सड़क पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर आर-पार हो रहे हैं. यहां सड़क पर इतना पानी जमा हो गया है कि लोग मछली पकड़ते हुए दिखाई दिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल का यही हाल है. इस इलाके में नाली का निर्माण हुआ ही नहीं है. अगर बारिश से पहले सिस्टम सुधर गया होता आज बारिश में लोगों को परेशानी नहीं होती.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों की नापाक हरकत: जवानों पर की फायरिंग, IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल

वहीं, राजधानी रायपुर के पॉश इलाके NIT के पास की सड़क पर भी बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है. पानी इतना भरा हुआ है कि लोग सड़क पर आगे बढ़ने से डरे-सहमे नजर आए. जल जमाव देख लोग सड़क पर आगे ना बढ़कर पीछे की ओर रिटर्न हो रहे हैं, जिससे लोगों को अपनी गंतव्य पर घूम कर जाना पड़ रहा है. इस इलाके में ही साइंस कॉलेज, एम्स और NIT है. इस वजह से यहां पानी भरने के बाद काफी लोग प्रभावित हो रहे हैं.

Exit mobile version