CG News: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभ्रा सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई. तोमर की पत्नी ने आठ बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग. इसके साथ ही कहा कि एक्शन नहीं लिया जाता है तो दिल्ली जाएंगे. राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 7 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा. शुभ्रा ने कहा कि इस प्रदर्शन में पूरे देशभर से करणी सैनिक शामिल होंगे.
पुलिस ने गंदी हरकत की- रोहित तोमर की पत्नी
फरार सूदखोर रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रही. रायपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए भावना तोमर ने कहा कि टीआई योगेश कश्यप ने उन्हें पैर मारा. मेरा जबरदस्ती फोन छीन लिया गया. अकेले कमरे में ले जाकर प्रताड़ित किया गया. भावना ने ये भी कहा कि उनके साथ गंदी हरकत की गई.
‘झूठे प्रकरण तत्काल निरस्त किए जाएं’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजपूत क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा कि टीआई योगेश कश्यप, CSP राजेश देवांगन और पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह पर कार्रवाई की जानी चाहिए. दर्ज मामलों की जांच के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच टीम का गठन किया जाए. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत पर एफआईआर को रद्द किया जाना चाहिए. आर्थिक और मानसिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कर इसकी भरपायी अधिकारियों द्वारा की जाए. करणी सेना के पदाधिकारियों पर आधारहीन एवं राजनीतिक रूप से प्रेरित झूठे प्रकरण को तत्काल निरस्त किया जाए.
ये भी पढ़ें: IND-SA रायपुर वनडे से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को मिलेंगे 8 करोड़ रुपये, कुल कमाई का अनुमान 18 करोड़ के पार
पुलिस ने रोहित तोमर को भगोड़ा घोषित किया
हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर अलग-अलग थानों में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म जैसे दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने नवंबर में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, रोहित तोमर अब भी फरार है. पुलिस ने रोहित को भगोड़ा घोषित कर दिया है और पांच हजार का इनाम रखा है.
