Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में खौफ फैलाने की साजिश! राजनांदगांव-बिलासपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस तैनात

Rajnandgaon

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.

राजनांदगांव-बिलासपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

पहले राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई. जिला न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा मेल भेजा गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा.

सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया. सभी जजों, वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां मेल की जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

बिलासपुर कोर्ट के लिए आया धमकी भरा मेल

वहीं अब बिलासपुर जिला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है.

वहीं धमकी के बाद रायपुर कोर्ट में भी चेकिंग की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस तैनात हैं. संदिग्ध गाड़ियों और वाहनों की जांच जारी है.

Exit mobile version