Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के लाल रंजीत कश्यप को अंतिम विदाई, रायपुर एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, असम राइफल्स पर हुए हमले में शहीद हुए थे

Final farewell to the son of Chhattisgarh with guard of honour.

छत्तीसगढ़ के सपूत को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई.

CG News: मणिपुर के बिष्णुपुर में असम राइफल्स पर हुए हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के लाल रंजीत कश्यप को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. जवान के पार्थिव शरीर को रायपुर एयरपोर्ट लाया गया था. एयरपोर्ट पर ही शहीद को आर्मी के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. छत्तीसगढ़ महतारी के लाल रंजीत कश्यप बस्तर के रहने वाले थे और मणिपुर में तैनात थे.

असम राइफल्स के जवानों पर हुआ था हमला

शुक्रवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिला स्थित असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया गया था. घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने असम राइफल्स की गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं. शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन भी शामिल हैं.

CM साय ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के वीर सपूत रंजीत कश्यप के शहीद होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है. उन्होंने कहा- ‘मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है. इसमें छत्तीसगढ़ के वीर सपूत समेत दो जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूं और शोकाकुल परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं साझा करता हूं. उनका त्याग हम सबको देश की रक्षा और एकता के पथ पर और दृढ़ संकल्पित करता है.’

ये भी पढे़ं: Kondagaon: कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, तूफान से गिरा बिजली का तार, 3 खिलाड़ियों की मौत

आतंकियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए थे. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रीम्स अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शाम करीब 6 बजे नम्बोल सबल लाइकाई इलाके में हुई, जब असम राइफल्स के जवान इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहे थे. आतंकवादियों ने घात लगाकर वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की.

Exit mobile version