Vistaar NEWS

CG Ration Card: छत्तीसगढ़ में निरस्त किये गए कई राशन कार्ड, अब इन हितग्राहियों के भी कार्ड काटने की तैयारी

CG Ration Card

राशन दुकान

CG Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशन धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है. इस बीच कोयलीबेड़ा ब्लॉक में एक तरफ कोयलीबेड़ा ब्लॉक में 45 हजार राशन कार्डधारी हैं, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में 300 से अधिक कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं.

यहां कई राशन कार्ड हुए निरस्त

दरअसल, केवाईसी न होने और 6 लाख से ज्यादा आय की वजह से ये राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अभी भी 31,231 लोग ई-केवाईसी नहीं करवा पाए हैं, यानी आने वाले दिनों में हजारों राशन कार्ड पर कैंची चल सकती है.

राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई तेज

बता दें कि, राशन कार्ड सत्यापन अभियान के तहत प्रशासन अब ऐसे सभी अपात्र कार्डधारियों के नाम चिन्हित कर रहा है और उनके राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. साथ ही यह भी संकेत दिए गए हैं कि जिन लोगों ने जानबूझकर गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाए हैं, उनके खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- CG News: अब विश्वविद्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जांच के लिए राज्यपाल से लेनी होगी अनुमति, आदेश जारी

प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही मायनों में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे. इस कार्रवाई के बाद जिले के हजारों गरीब परिवारों को उम्मीद जगी है कि अब उनके हक का राशन उन्हें पूरा और समय पर मिलेगा. बिलासपुर में यह सत्यापन अभियान गरीबों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक बड़ा, जरूरी और सराहनीय कदम माना जा रहा है.

Exit mobile version