Vistaar NEWS

भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों में RCB को बांटनी चाहिए इनामी राशि, पूर्व DGP आरके विज ने की मांग

CG News

पूर्व DGP RK वीज

CG News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं इस हादसे के बाद पूर्व DGP आरके विज ने RCB से भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों में इनामी राशि बांटने की मांग की है.

भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिले इनाम की राशि – आरके विज

पूर्व DGP आरके विज ने बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि- “आरसीबी टीम को इनाम की राशि भगदड़ के मृतकों के परिवारजनों को और घायलों के इलाज के लिए बांट देनी चाहिए. बेहद दुखद घटना.

बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब जीतने पर आरसीबी को ₹20 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली है.

ये भी पढ़ें- अंडा बेचने वाले दो भाइयों ने बना लिया ‘साम्राज्य’, 14 घंटे तक पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कैश और जमीन के कागज देख उड़े होश

जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित हुई थी विक्ट्री परेड

RCB ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इसके बाद बेंगलुरु में जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित विक्ट्री परेड में भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

भगदड़ से पहले टीम को देखने के लिए फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे. हादसे के दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि RCB फैंस किस तरह कार, पेड़ और दीवार पर चढ़े हुए थे. वहीं हादसे पर कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा है कि भीड़ बेकाबू थी.

बारिश ने बिगाड़ा खेल

शाम करीब 5:30 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसने हालात को और बदतर कर दिया. सड़कें गीली हो गईं, लोग फिसलने लगे, और भीड़ को काबू करना पुलिस के लिए और मुश्किल हो गया. अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम आई 25 साल की सिंचना ने बताया, “जैसे ही गेट थोड़ा सा खुला, लोग बेकाबू हो गए. मैं अनिल कुंबले सर्कल के पास थी, इसलिए सबसे खराब स्थिति से बच गई, लेकिन वहां का मंजर डरावना था.”

Exit mobile version