Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए स्टार्टअप नीति को मंजूरी, गाड़ियों के पुराने नंबर को यूज कर सकेंगे मालिक, पढ़ें साय कैबिनेट के सभी अहम फैसले

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 11 जुलाई को कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में युवाओं, जनजातीय समूह, वाहन मालिक समेत अन्य वर्ग को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं. महानदी भवन में आयोजित बैठक खत्म हो गई है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी.

युवाओं के लिए स्टार्टअप नीति को मंजूरी

मंत्रिपरिषद ने राज्य के युवाओं को स्टार्टअप और नवाचार के जरिए सशक्त बनाने के लिए छात्र स्टार्ट-अप और नवाचार नीति लागू करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस नीति का उद्देश्य छात्र-केंद्रित नवाचार और इन्क्यूबेशन सिस्टम बनाना, साथ ही बौद्धिक संपदा जागरूकता बढ़ाना है. जनजातीय क्षेत्रों में नवाचार केंद्र स्थापित करना और कृषि, हरित ऊर्जा, स्वास्थ्य व विनिर्माण जैसे क्षेत्रों पर खास ध्यान देना भी इस नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं.

इस नीति का लक्ष्य है राज्य के 100 तकनीकी संस्थानों के 50 हजार छात्रों तक पहुंच बनाना, 500 प्रोटोटाइप्स का समर्थन करना, 500 बौद्धिक संपदा अधिकार फाइल करना और 150 स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेट करना. इससे युवाओं को नई सोच और तकनीक विकसित करने में मदद मिलेगी.

गाड़ियों के पुराने नंबर को यूज कर सकेंगे मालिक

मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम-1994 के नियम, 55 में संशोधन का अनुमोदन किया गया है. इसके तहत अब वाहन स्वामी अपने पुराने वाहन के फैंसी या च्वाइस नंबर को नए या किसी अन्य राज्य से लाए गए उसी श्रेणी के वाहन में उपयोग कर सकेंगे. इसके लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि पुराना नंबर सामान्य नंबर था तो छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम 55(2)(ग) के अनुसार आवश्यक शुल्क भरने के बाद इसका उपयोग संभव होगा.

यह सुविधा केवल नए वाहन के पंजीयन या अन्य राज्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आए वाहनों पर लागू होगी. पहले से राज्य में पंजीकृत वाहनों पर नहीं होगी. शासकीय वाहनों के लिए भी यह सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.

साय कैबिनेट के अहम फैसले

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लोगों को महंगाई का झटका, बढ़ गए बिजली के दाम, अब बिल के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

ये भी पढ़ें- 20 लाख का इनाम, खुद से दोगुने उम्र के व्यक्ति से प्यार, फिर शादी और मौत; बेहद दिलचस्प है नक्सली अरुणा की कहानी

Exit mobile version