Vistaar NEWS

CG Teacher Bharti: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती, CM साय की घोषणा पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी

CG Teacher Bharti

प्रतीकात्मक तस्वीर.

CG Teacher Bharti: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां राज्य में 5000 शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी. CM विष्णु देव साय ने प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हाल ही में शिक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया था.

छत्तीसगढ़ में इन पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

जिन 5 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है, उनमें से सहायक शिक्षकों के लिए 2 हजार, कला संकाय कृषि, अंग्रेजी और संस्कृत के लिए 1500, वहीं अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर और कला समूह के लिए लेक्चरर के एक हजार पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा खेल और योग शिक्षक के लिए 300 और सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के लिए 200 पदों पर भर्ती की जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने जताया आभार

वहीं शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे. बच्चों के मानसिक बौद्धिक का विकास करेंगे. इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताता हूं.

Exit mobile version