Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 15 अगस्त 2025, से महतारी वंदन योजना का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू किया गया है. नियद नेल्ला नार योजना से जुड़ी महिलाएं खासकर इस अवसर का लाभ उठा सकती है. वहीं महिलाओं के पास महतारी वंदन योजना रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र 11 दिन बचे है. ऐसे में अब तक ये काम नहीं किया तो जल्दी-जल्दी कर लें.
31 अगस्त तक होगा महतारी वंदन योजना का रजिस्ट्रेशन
महतारी वंदन योजना के तहत जो महिलाएं खुद को योजना से नहीं जोड़ पाई है, उनके लिए एक और मौका है. हालांकि ये मौका सिर्फ बस्तर इलाके की महिलाओं को ही दिया गया है. बस्तर इलाके की महिलाएं जो नियद नेल्ला नार योजना की पात्र है वे 31 अगस्त 2025 तक महतारी वंदन योजना में अपना आवेदन दे सकती है. यानी की रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं के पास केवल 10 दिन शेष है. वहीं 15 सितंबर तक आवेदनों का वैरिफिकेशन भी किया जाएगा जिसके बाद हर महीने की निश्चित तारीख में महिलाओं को महतारी वंदन योजना की किस्त जारी की जाएगी.
योजना के पैसे नहीं तो करें ये काम
अगर आप महतारी वंदन योजना की पात्रता हासिल की है फिर भी आपके खाते में योजना के पैसे जारी नहीं किए जा रहें तो आप महतारी वंदन योजना के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दायर कर सकती है. इस हेल्प डेस्क नंबर 91771-2220006 पर कॉल कर आपकी परेशानी सुनी जाएगी. इसके अलावा आप इस पोर्टल पर जाकर https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status शहर और जिले के हिसाब से दिए गए कंट्रोल रुम नंबर पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकती है. या फिर महिलाएं नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर अपनी परेशानी बता सकती है.
फटाफट करें ये काम
इसके अलावा अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए, अगर आपका आधार एक्टिव नहीं है तो आपको नजदीक के आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां से बायोमैट्रिक फिर से कराकर आपको इसे एक्टिव कराना होगा. अन्य समस्याओं के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.
