Vistaar NEWS

Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी सुनाएगी जनजातीय वीरों की गाथा, देश के पहले जनजातीय डिजिटल संग्रहालय का होगा भव्य प्रदर्शन

cg_tableau

गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की झांकी

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल छत्तीसगढ़ की झांकी भी कर्तव्य पथ पर दिखाई जाएगी, जो देश भर के लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने वाली है. इस झांकी में जनजातीय वीरों की गाथा सुनाई जाएगी. साथ ही ‘स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित इस झांकी में जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश के पहले डिजिटल संग्रहालय की गौरवगाथा भी भव्य रूप में प्रस्तुत की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की झांकी में क्या खास होगा?

झांकी की शुरुआत में रहेंगे वीर गुंडाधुर

ये भी पढ़ें- भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक रूट प्लान, जानें से पहले यहां करें चेक

शहीद वीर नारायण सिंह भी रहेंगे

Exit mobile version