Vistaar NEWS

Republic Day: राज्यपाल रामेन डेका ने रायपुर, तो डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर में फहराया तिरंगा

Republic Day

राज्यपाल रमेन डेका और डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Republic Day: आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. वहीं रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रामेन डेका ध्वजारोहण किया. उन्होंने परेड की सलामी ली. वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर में तिरंगा फहराया.

राज्यपाल रामेन डेका ने रायपुर में फहराया झंडा

रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रामेन डेका ध्वजारोहण किया. इस दौरान BSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने परेड की. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली.

केन्द्रीय मंत्री ने कोरबा में मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी भी ली. 76वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में शामिल हुए. कोरबा के CSEB फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित हुआ. कार्यक्रम, कलेक्टर अजित वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय उपस्थित है. अनेक अधिकारी- कर्मचारी के साथ गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

विजय शर्मा ने जगदलपुर में फहराया तिरंगा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में झंडारोहण किया. उन्होंने परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि हमने विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार कर लिया है. हमारी सरकार ऐसी सरकार है, जिसने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. बस्तर को नक्सलियों से मुक्त करना है. सालभर में 260 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस दौरान गुंडम की एक महिला ने गृहमंत्री को टोकरी भेंट की.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायगढ़ में फहराया तिरंगा

रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में डिप्टी सीएम अरुण साव ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली.

Exit mobile version