Vistaar NEWS

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने CM विष्णु देव साय से की मुलाकात, प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

chhattisgarh

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने CM विष्णु देव साय से की मुलाकात

Rinku Singh meets CG CM: आज CM विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे.

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने CM विष्णु देव साय से की मुलाकात

मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट टीम में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं और राज्य में खेलों को नई दिशा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई.

CM ने बस्तर ओलंपिक की अवधारणा से कराया अवगत

CM साय ने रिंकू सिंह को बस्तर ओलंपिक की अवधारणा और उसके माध्यम से उभर रही स्थानीय प्रतिभाओं के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

Exit mobile version