CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग एक पलटे हुए पिकअप वाहन से मुर्गियां लूटते दिख रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सड़क हादसे में पिकअप ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. वह किनारे तड़पता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. लोग पिक अप वाहन से मुर्गियां लूटने में ही व्यस्त रहे.
अनियंत्रित होकर पलटा वाहन
घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के टेमरी गांव के पास की है. शुक्रवार को मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में वाहन का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा था. इस हादसे में ड्राइवर वाहन में ही फंस गया था. वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन घायल ड्राइवर की मदद करने के बजाय लोग वाहन पर चढ़कर मुर्गियां लूटने लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर किसी तरह खुद बाहर निकला. बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया.डॉक्टरों का कहना है कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है. ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और कंट्रोल करने की कोशिश के बावजूद वह पलट गई.
ये भी पढ़ें- युवक ने शख्स के साथ अप्राकृतिक संबंध का बनाया VIDEO, ब्लैकमेल कर ठग लिए 29 लाख
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किसी राहगीर ने बनाया है. इस वीडियो में लोग मुर्गियां पकड़कर भागते दिख रहे हैं. इसे देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया है.
