Road Accident: अभनपुर के केन्द्री गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां सुबह करीब 4 बजे जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस की डंपर से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है. इनके अलावा आधे दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं.
अभनपुर के पास बस और डंपर की भिड़ंत
आज सुबह 4 बजे रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 E 4060 जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा थी अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास हाईवे के साथ भिड़ंत हो गई. जिसमें मौके पर दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: चावल उत्सव को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस तारीख तक एक साथ मिलेगा 3 महीने का राशन
तीन यात्रियों की हुई मौत
- मृतक अजहर अली, पिता इकबाल अली उम्र 30 साल पता सरगीपाल कोंडागांव
- मृतक बलराम पटेल, पिता मनीराम पटेल उम्र 46 साल कुम्हारपारा जगदलपुर
- बरखा ठाकुर, पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल बता ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद
