Raipur: राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हो गया. जहां कलेक्ट्रेट परिसर की इंग्लिश अभिलेख कोष्ठ के कक्ष की छत गिर गई. इस कमरे के अंदर पड़ी फाइल धूल में दब गई. लेकिन रविवार के चलते कोई हताहत नहीं हुआ.
कलेक्ट्रेट परिसर की बिल्डिंग की गिरी छत
कलेक्ट्रेट के इस कमरे का रिकॉर्ड रूम के रूप में उपयोग किया जाता है. हादसे के समय कमरा खाली था, क्योंकि हाल ही में यहां काम कर रहे कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. यदि स्टाफ मौजूद होता तो गंभीर हादसा हो सकता था. बताया जाता है कि महिलाकर्मी अक्सर इसी कमरे में लंच करती थीं. छत गिरने से कमरे के भीतर रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें धूल और मलबे में दब गईं.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला समेत 3 नक्सली ढेर
शंकर नगर इलाके में भी लापरवाही आई सामने
एक ओर कलेक्ट्रेट परिसर की छत गिरी वहीं दुसरी तरफ शंकर नगर इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग से बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बिना किसी सेफ्टी डिवाइस के मजदूर काम करते नजर आए हैं. जहां 5वें माले पर मजदूर बांस और बल्लियों के सहारे लटक कर काम कर रहे हैं. ये निर्माणाधीन बिल्डिंग खम्हारडीह थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है.
