Vistaar NEWS

आज बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, काशीनाथ गोरे स्मारिका का करेंगे विमोचन

Mohan Bhagwat

RSS प्रमुख मोहन भागवत

Bilaspur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक मोहन भागवत आज बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे काशीनाथ गोरे की स्मारिका का विमोचन भी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे. इसके अलावा कई और दिग्गज भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

काशीनाथ गोरे स्मारिका का करेंगे विमोचन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 30 अगस्त को बिलासपुर में काशीनाथ गोरे की स्मृति में प्रकाशित ‘लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका’ का विमोचन करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के सभागार में होगा.

इस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस लगभग 300 जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इस आयोजन के दौरान इस्मारिका में स्वर्गीय काशीनाथ गोरे के सामाजिक और राष्ट्र सेवा से जुड़े योगदानों को याद किया जाएगा. स्वर्गीय काशीनाथ गौर ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया है इसलिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है,जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के प्रमुख मोहन भागवत शिरकत करने वाले हैं.

Exit mobile version