Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ दौरे पर RSS चीफ मोहन भागवत, आज हिंदू सम्मेलन में होंगे शामिल, युवाओं से करेंगे संवाद

Mohan Bhagwat

RSS प्रमुख मोहन भागवत

CG News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. वे मंगलवार रात करीब 8:30 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचे.

आज वे रायपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम हिंदू सम्मेलन से पहले सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक, स्टार्टअप और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े युवा सहित करीब 2 हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है.

अभनपुर के सोनपैरी गांव में विशाल हिंदू सम्मेलन

युवा संवाद के बाद डॉ. भागवत अभनपुर के सोनपैरी गांव पहुंचेंगे. जहां करीब 10 एकड़ क्षेत्र में विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. दोपहर 3 बजे RSS प्रमुख मोहन भागवत हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन के लिए बड़ा डोम तैयार किया गया है. सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देवी जी भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- क्या TS बाबा के गढ़ में भूपेश बघेल लगा रहे सेंध? जानिए गुटबाजी के बीच सरगुजा में किसका बढ़ा कद

नए साल की शुरुआत सामाजिक सद्भावना बैठक से

नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को राम मंदिर परिसर में एक सामाजिक सद्भावना बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसमें सभी समाजों के प्रदेश प्रमुख शामिल होंगे. बैठक के दौरान सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को और मजबूत किया जा सके.

Exit mobile version