Vistaar NEWS

CG News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती आज, CM साय ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हुए शामिल

CG News

CM साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

CG News: भारत के लौह पुरुष एवं देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देवेंद्र नगर पहुंचे. जहां उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

CM साय ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देवेंद्र नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए.

बता दें कि CM साय 11:00 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 12 बजे मंत्रालय के लिए रवाना होंगे. 5:30 बजे तक मंत्रालय में राज्योत्सव की विभिन्न तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे.

राष्ट्रीय पुलिस एकता दिवस परेड का होगा आयोजन

वहीं आज माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 4वीं वाहिनी में ‘राष्ट्रीय पुलिस एकता दिवस परेड’ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे.

Exit mobile version