Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वह सोमवार को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में ‘किसान जवान संविधान जनसभा’ को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. इस कार्यक्रम से पहले प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘सभा के लिए जोश और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. बादल है, बारिश है, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा है.’
जनसभा और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस जनसभा में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं. जनसभा के बाद कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी की आगामी रणनीतियों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा होगी.
‘छत्तीसगढ़ में जो भ्रम फैलाया जा रहा है…’
उन्होंने आगे कहा- ‘आने वाले समय में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी. पार्टी की पॉलिटिकल लीडरशिप को लेकर छत्तीसगढ़ में जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वो सच्चाई से दूर है.’ वहीं, कांग्रेस में लगातार उठ रहे एकजुटता पर सवालों को लेकर उन्होंने साफ कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी चाहे जितनी खबरें प्लांट कर ले, कांग्रेस में एकजुटता बनी रहेगी.’
ये भी पढ़ें- Raipur: फरार तोमर ब्रदर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अरेस्ट वारंट जारी
BJP पर हमला
इस दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश की BJP सरकार पर हमला करते हुए कहा- ‘BJP जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उस पर खरी नहीं उतरी. कानून व्यवस्था चरमराई है, जनता परेशान है और अब लोगों का सरकार से विश्वास उठने लगा है.’ साथ ही BJP के प्रशिक्षण शिविर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा- ‘BJP अपनी मर्जी से कुछ भी करे, लेकिन जब प्रदेश उनके हाथ में है तो जवाबदेही भी उनकी ही बनती है.’
PM मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा-‘जब जनता सवाल करती है तो BJP जवाब नहीं देती. उनके प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं.’
