CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर मचे घमासान के बीच प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बड़ा ऐलान किया है. सचिन पायलट ने दो टूक लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस के कलह पर बोले सचिन पायलट
छत्तीसगढ़ में चुनाव के 3 साल पहले ही कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर घमासान के हालात हैं.कभी चरणदास महंत टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर देते हैं. कभी रविंद्र चौबे भूपेश बघेल को नेतृत्व सौंपने की बात कहते हैं. तमाम बयानों से हर बार पीसीसी चीफ दीपक बैज असहज नजर आते हैं.वहीं भाजपा को बैठे बिठाए कांग्रेस पर तंज कसने का मौका भी मिल जाता है. इस बार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने नेतृत्व को लेकर चल रहे घमासान को विराम देने की कोशिश की है.सचिन पायलट ने दो टूक लहजे में कहा.
चुनाव में एक साथ लडे़गी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.पायलट ने सामूहिक नेतृत्व में जीत का दावा भी कर दिया.सचिन पायलट के बयान को एक तरफ नेतृत्व पर घमासान खत्म करने से जोड़कर देखा जा रहा है.वहीं यह माना जा रहा है कि पायलट ने इस बयान के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को यह संदेश भी दे दिया है.पार्टी लाइन से बाहर जाकर ऐसे बयान अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.पायलट ने इस बयान के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को एकजुट रहने का संदेश भी दिया है.
ये भी पढ़े- तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अगले हफ्ते एक साथ सुनी जाएंगी 5 याचिकाएं
कांग्रेस को जनता ने दिया जवाब – अरूण साव
वहीं पायलट के बयान पर भाजपा एक बार फिर तंज कसती नजर आ रही है.उपमुख्यमंत्री अरुण साव कहते हैं. कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में भी चुनाव लड़े. तो कुछ नहीं होने वाला है. कांग्रेस को जनता ने जवाब दे दिया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले ही नेतृत्व के संकट का सामना कर रही है.अलग-अलग नेता समय-समय पर वर्तमान नेतृत्व को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.ऐसे में अपने बयान के माध्यम से सचिन पायलट ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.पायलट के संदेश का कितना असर बड़े नेताओं पर होता है.यह देखने वाली बात होगी.फिलहाल पायलट डैमेज कंट्रोल कर कांग्रेस के विमान को गति देने की कोशिश करते जरूर नजर आ रहे हैं.
