Vistaar NEWS

सचिन पायलट की PC खत्म, कहा- ‘BJP ने कांग्रेस की 17 योजनाओं को बंद किया, कांग्रेस पार्टी के नेता एक साथ हैं…’

pilot_pc

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Sachin Pilot PC: प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. अपने दौरे के दूसरे दिन 24 जून को AICC महासचिव सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा का आयोजन करेगी. इस सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी संबोधित करेंगे.

दीपक बैज-चरणदास महंत की तारीफ

पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में पार्टी की सक्रियता और विभिन्न मुद्दों पर किए जा रहे आंदोलनों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की भी तारीफ की, जो सदन के अंदर और बाहर जनता की आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उसकी कमियां दिखा रहे हैं.

BJP सरकार हर मोर्चे पर विफल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि साय सरकार ने डेढ़ साल में 17 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं और 37,000 करोड़ से अधिक का कर्ज लिया. कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है. एसपी और कलेक्टर कार्यालय जलाए गए, हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ गईं. पुलिस हिरासत में मौतें हो रही हैं. किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए गए. बेरोजगारी दर बढ़ गई, जबकि कांग्रेस सरकार में यह कम थी. BJP ने 5 साल में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ साल में कोई भर्ती नहीं निकाली. 33,000 शिक्षक पद खाली हैं और बस्तर कनिष्ठ चयन बोर्ड लगभग बंद है.

कानून व्यवस्था बदहाल

सचिन पायलट ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और कुशासन का बोलबाला है. साय सरकार में “विष्णु का सुशासन” नहीं दिखता. मॉब लिंचिंग, गोलीबारी, गौ तस्करी, और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए. नक्सली घटनाओं में वृद्धि हुई, और सरकार की कोई स्पष्ट नक्सल नीति नहीं है. रेत के दाम तीन गुना बढ़ गए और रेत माफिया के साथ सत्ताधारियों की सांठगांठ है.

खाद-बीज का संकट

उन्होंने प्रदेश में DAP संकट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मानसून शुरू होने के बावजूद खरीफ फसलों की बुवाई खाद और बीज की कमी से प्रभावित है. डीएपी और एनपीके की कमी के कारण किसान परेशान हैं. सरकार केवल 80,000 मीट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध करा पाई, जबकि 3 लाख मीट्रिक टन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर भड़के सचिन पायलट, सबके सामने आकाश शर्मा को लगा दी डांट

शराब बिक्री को बढ़ावा

सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के तहत छत्तीसगढ़ अवैध शराब का केंद्र बन गया है. गलियों और किराना दुकानों में शराब बिक रही है. शराबबंदी का वादा करने वाली भाजपा अब इस मुद्दे पर चुप है. सरकार की नीतियां शराबखोरी को बढ़ावा दे रही हैं.

रेत माफिया का आतंक

छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि रेत माफिया बेलगाम है और सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। खनिज विभाग के कर्मचारियों और पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: 30 जून नहीं 20 जुलाई तक एक साथ मिलेगा 3 महीने का राशन! चावल उत्सव को लेकर बड़ा अपडेट

सचिन पायलट ने युक्तियुक्तकरण को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण(Rationalization) के नाम पर 10,463 स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जिससे 45,000 शिक्षक पद समाप्त होंगे। शिक्षक-छात्र अनुपात बढ़ाने से आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा प्रभावित होगी.

बिजली कटौती और दरों में वृद्धि

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के समय बिजली सरप्लस थी, लेकिन अब अघोषित कटौती हो रही है और बिजली दरों में बार-बार वृद्धि की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी.

Exit mobile version