Vistaar NEWS

मंत्रिमंडल विस्तार पर टीएस सिंहदेव ने इन चेहरों को बताया अपनी पसंद, अरुण साव बोले- वो कांग्रेस की दुर्दशा की चिंता करें

CG News

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार अब तक नहीं हो पाया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी की बड़ी बैठक के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हुई, तो वहीं बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर अटकी सबकी नजर

छत्तीसगढ़ में साय सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार हो रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्रियों का सेटअप है. बीजेपी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के साथ ही दो उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ली थी. इसके बाद साय कैबिनेट में 9 मंत्रियों को जगा दी गई. लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद से प्रदेश में दो मंत्रियों के पद अब भी खाली हैं. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं लगातार होती रही, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अब तक नहीं हो पाया है. एक बार फिर बीजेपी में बड़ी बैठक आयोजित की गई. संगठन के बड़े नेता विधायक दल के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों से भी चर्चा करते नजर आए. इसके बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें फिर शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- ACB-EOW का फर्जी अफसर गिरफ्तार, धमकी देकर की करोड़ों की वसूली, नेताओं संग फोटो डालकर बनाता था दबाव

टीएस सिंहदेव ने इन चेहरों पर बताया पसंद

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने से आम आदमी को नुकसान हो रहा है. जनता के हित के फैसले समय पर नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सिंहदेव बोले, रेणुका सिंह, लता उसेंडी, राजेश मूढ़त, अमर अग्रवाल अपनी पसंद बताया हैं, उन्होंने कहा कि रेणुका सिंह के साथ पहले अन्याय हुआ है, अब मौका मिलना चाहिए.

वो कांग्रेस की दुर्दशा की चिंता करें – अरुण साव

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली चल रहे हैं. चर्चा लगातार होती रही है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली दौरे पर जाते हैं चर्चा का बाजार गर्म हो जाता है. इस बार प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई और बैठक से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा सियासी गलियारों में होने लगी. जिसके बाद बयानबाजियां भी जमकर देखने को मिली. कांग्रेस की ओर से आ रहे बयानों पर बीजेपी पलटवार भी कर रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस की दुर्दशा की चिंता करें ज्यादा अच्छा होगा.

नए मंत्री के लिए अभी इंतजार

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार सभी को है. आम जनता के साथ ही बीजेपी के विधायक भी मंत्रिमंडल विस्तार पर टकटकी लगाए बैठे हैं. हालांकि अब तक मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. बीजेपी की बड़ी बैठक के बाद फिर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे है. अब देखना होगा कि साय सरकार में खाली दो मंत्री पदों पर फैसला कब तक होता है.

Exit mobile version