Vistaar NEWS

CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

CGMSC Scam

मोक्षित कॉर्पोरेशन बैन

CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) में हुए 411 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. साय सरकार ने दुर्ग स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया.

सरकार ने मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

411 करोड़ रुपये के CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार ने दुर्ग स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया. इसमें रिएजेंट और उपकरण खरीदी में घोटाला हुआ है. बता दें कि EOW की जांच के बाद CGMSC ने अगले तीन साल के लिए अपात्र घोषित कर दिया है. अब मोक्षित कार्पोरेशन से दवा या मेडिकल उपकरण की खरीदी नहीं की जा सकेगी.

ACB-EOW ने की कार्रवाई

इस मामले में ACB-EOW ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के निदेशक शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घोटाले में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है.

इन अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

CGMSC ने मोक्षित कार्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट करने के अलावा, इस घोटाले में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, CGMSC की एमडी पदमिनी भोई, और दो आईएएस अधिकारी भीम सिंह और चंद्रकांत वर्मा भी जांच के घेरे में हैं। इन तीनों अधिकारियों को EOW-ACB ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के कुछ और अधिकारियों से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है.

Exit mobile version