Vistaar NEWS

बाराद्वार में डोम शेड निर्माण टेंडर में अनियमितता, CMO और नगर पंचायत पर मनमानी का आरोप, की गई शिकायत

CG News

बाराद्वार में डोम शेड निर्माण टेंडर में अनियमितता

CG News: सक्ति जिले के बाराद्वार नगर पंचायत अंतर्गत समलाई मंदिर के पास प्रस्तावित डोम शेड निर्माण कार्य के टेंडर में गंभीर गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं. मामले की शिकायत नगरी प्रशासन विभाग के सचिव से की गई है, जिसमें बाराद्वार नगर पंचायत के CMO पुनीत वर्मा सहित संबंधित अधिकारियों पर अपने पसंदीदा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

बाराद्वार में डोम शेड निर्माण टेंडर में अनियमितता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत द्वारा डोम शेड निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी. टेंडर की शर्तों के अनुसार ठेकेदारों से आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जमा करने को कहा गया था. टेंडर की तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी, जिस दिन सभी ठेकेदारों की उपस्थिति में निविदा खोली जानी थी.

बिना सूचना 15 दिन बाद खोली गई निविदा

आरोप है कि निर्धारित तिथि पर निविदा नहीं खोली गई और ठेकेदारों को किसी प्रकार की सूचना दिए बिना करीब 15 दिन बाद अधिकारियों ने अपने स्तर पर ही निविदा खोल दी। इसके बाद कई ठेकेदारों को तकनीकी आधार पर “अनफिट” घोषित कर दिया गया।

दस्तावेजों को लेकर क्यों उठे सवाल?

प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, कुछ ठेकेदारों को ईएन परसन का तकनीकी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बावजूद यह कहकर अयोग्य ठहरा दिया गया कि संबंधित प्रमाण पत्र लिफाफे में संलग्न नहीं था, जबकि दस्तावेज विधिवत जमा किए गए थे।

महंगे दर वाले ठेकेदार को मिला काम

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि सामान्यतः 15 से 20 प्रतिशत कम दर (बिलो पर कटौती) बावजूद इस टेंडर में 12 से 16 प्रतिशत अधिक दर वाले ठेकेदार को कार्य सौंप दिया गया, जिससे नगर पंचायत को आर्थिक नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।

नगरी प्रशासन विभाग के सचिव से शिकायत

नगरी प्रशासन विभाग के सचिव को दी गई शिकायत में कई अहम सवाल उठाए गए हैं –

शिकायतकर्ताओं ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल नगर पंचायत या CMO की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जबकि उनसे इस पर संपर्क किया गया.

Exit mobile version