Vistaar NEWS

स्वच्छता सर्वेक्षण में छाया छत्तीसगढ़, बिल्हा बना सबसे स्वच्छ नगर पंचायत, 7 स्टार सिटी बना रायपुर

Swachhta Survey 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डिप्टी CM अरुण साव को दिया पुरस्कार

Swachhta Survey 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने वाले छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकाय को आज पुरस्कार मिला है. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने यह पुरस्कार दिया है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने विभागीय अधिकारियों और निकायों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लिया.

बिल्हा बना सबसे स्वच्छ नगर पंचायत

छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत बिल्हा 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है. वहीं बिलासपुर तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर बन गया है. कुम्हारी को 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर पुरस्कार मिला है.

7 निकायों को मिला पुरस्कार

दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के शहरों को पुरस्कार दिया गया है.. पुरस्कार समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के 7 निकायों को पुरस्कार दिया. छत्तीसगढ़ को पुरस्कार मिलने से प्रदेश में खुशी की लहर है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अरुण साव को सम्मानित

केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तीनों शहरों को पुरस्कृत किया है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर और अध्यक्षों ने पुरस्कार लिया है. कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Monsoon Session में DAP खाद के मुद्दे पर उमेश पटेल ने दागे सवाल, नेताम ने बताया कब पहुंचेगा खरसिया

तीन निकायों को मिला प्रेसिडेंट अवॉर्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को प्रेसीडेन्ट्स अवार्ड दिया. इन तीन निकायों में बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा शामिल है…बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख तक आबादी (Big Cities) की शहरों की श्रेणी में, कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार जनसंख्या तक (Small Cities) की श्रेणी में और बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी (Very Small Cities) वाले शहरों की श्रेणी में अवार्ड दिया गया…राज्य स्तर पर स्वच्छता में अच्छे कार्यों के लिए केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा रायपुर नगर निगम को मिनिस्टरियल अवार्ड (Ministerial Award) दिया गया.

स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहरों को इस बार सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) की एक विशेष श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है.. सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) की विशेष और नवीन श्रेणी में असाधारण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में छत्तीसगढ़ के भी तीन नगरीय निकाय शामिल हैं… अंबिकापुर नगर निगम को 50 हजार से तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में, पाटन नगर पंचायत और बिश्रामपुर नगर पंचायत को 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में पुरस्कार मिला है.

Exit mobile version