Vistaar NEWS

CG Train Cancelled: सर्दियों में दिसंबर से फरवरी तक 33 दिन रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

CG Train Cancelled

सारनाथ एक्सप्रेस

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बिहार के छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (Train No. 15159/15160) को रेलवे ने आने वाले सर्दियों के मौसम में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए अस्थायी रूप से 33 दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

घने कोहरे के चलते रद्द रहेगी सारनाथ एक्‍सप्रेस

हर साल दिसंबर से फरवरी के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छा जाता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो जाती है और रेल संचालन प्रभावित होता है. दुर्घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से बंद किया जाता है. इन्हीं कारणों से इस बार भी सारनाथ एक्सप्रेस को सीमित अवधि के लिए बंद रखा जाएगा.

दिसंबर से लेकर फरवरी तक रद्द रहेगी ट्रेन

जानकारी के अनुसार, दुर्ग से बनारस और छपरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन रोजाना हजारों यात्रियों की यात्रा का प्रमुख साधन है. रेलवे ने बताया कि 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 तारीख को, जनवरी में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 को, तथा फरवरी में 2, 4, 7, 9, 11 और 14 को रद्द रहेगी.

वहीं, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर को, जनवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 को, और फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12 और 15 तारीख को नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारी सीजन में चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

मौसम साफ होने पर फिर होगा संचालन

रेल प्रशासन ने बताया कि जैसे ही मौसम की स्थिति सामान्य होगी, ट्रेन का संचालन फिर से पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की नवीनतम स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें.

Exit mobile version