Vistaar NEWS

सरगुजा में फुलेरा पंचायत जैसा घोटाला! निर्मला घाट, सोखता गड्ढा और बोरवेल निगल गए सरपंच-सचिव, CEO ने बनाई जांच कमेटी

CG News

सरगुजा में फुलेरा पंचायत जैसा घोटाला

CG News: सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड स्थित चठिरमा पंचायत के सरपंच और सचिव ने भ्रष्टाचार का नया कृतिमान गढ़ा है, यहां सरपंच सचिव ने नाली, निर्मला घाट को निगल लिया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर से करने के बाद इसकी जांच के आदेश उपयोग कर दिए गए हैं. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी ने जांच कमेटी भी गठित कर दिया है और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी, इसके बाद बिना निर्माण 16 लाख रुपए गबन करने के मामले में सरपंच सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

सरगुजा में निर्मला घाट, सोखता गड्ढा और बोरवेल निगल गए सरपंच-सचिव

अंबिकापुर ब्लॉक के चठिरमा ग्राम पंचायत के उप सरपंच और पंचों ने कलेक्टर सरगुजा को जन दर्शन में एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें बताया गया है कि पंचायत के वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के अलावा सचिव के द्वारा कई अलग-अलग निर्माण कार्यों को बिना किए लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया है. मौके पर न तो नाली का निर्माण किया गया है और न ही शमशान घाट में निर्माण कार्य किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से लेकर रायपुर तक फैला ड्रग्स नेटवर्क, पुलिस ने मास्टरमांइड समेत 9 को पकड़ा, करोड़ों की हेरोइन बरामद

CEO ने बनाई जांच कमेटी

इतना ही नहीं बोरवेल मरम्मत, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्टेशनरी और कुर्सी खरीदी के अलावा हैंड पंप और नहानी घर के आसपास सोखता गड्ढा बनवाने के नाम पर पूरा खेल किया गया है, जबकि मौके पर निर्माण कार्य नहीं हुआ है और कुछ जगहों पर निर्माण कार्य किया भी गया है तो वह निर्माण कार्य बेहद घटिया किस्म का है. इस निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल जिला पंचायत सीईओ को जांच करने का निर्देश दिया.

जिला पंचायत के सीईओ विनय अग्रवाल ने बताया की जनदर्शन में मिले शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश मिलने पर जांच शुरू कर दिया गया है. इसके लिए आज ही एक कमेटी बनाया जा रहा है, जो एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी, इसके बाद कार्यवाही की जाएगी.

Exit mobile version