Vistaar NEWS

CG News: इस दिन बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी

chhattisgarh_news

महानदी भवन

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शासन ने 1 नवंबर यानि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया हैं. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बाकायदा आदेश जारी कर दिया है.

CM साय ने राज्योत्सव स्थल का किया निरीक्षण

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने…नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल के साथ ही प्रधानमंत्री के तमाम पांचों कार्यक्रमों के स्थल का CM ने घंटों तक मुआयना किया. इस दौरान मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, DGP से लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री को तमाम जानकारियां दीं यही नहीं मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

PM मोदी करेंगे शिरकत

छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना बेहद खास है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को शाम छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे. इसके बाद वो नवा रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के नवीन आवास M-01 बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 1 तारीख को उनके पांच कार्यक्रम हैं.

Exit mobile version