Vistaar NEWS

Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने IED बम किया बरामद

CG News

Bijapur: बीजापुर में माओवादियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. 29 जनवरी 2026 को डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी और बीडीएस टीम बीजापुर की संयुक्त कार्यवाही में माओवादियों द्वारा लगाए गए दो शक्तिशाली IED बरामद कर नष्ट किया गया.

बीजापुर में जवानों ने IED बम किया बरामद

जानकारी के मुताबिक, 29 जनवरी 2026 को डीआरजी बीजापुर और थाना ईलमिड़ी तथा छसबल 9वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ईलमिड़ी–लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान लंकापल्ली कच्ची सड़क पर डिमाइनिंग कार्यवाही करते समय माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी की जानकारी मिली. सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की और सघन तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान सड़क के बीचो-बीच माओवादियों द्वारा लगाए गए 20 से 30 किलोग्राम वजनी दो आईईडी बरामद किए गए.

नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

जांच में सामने आया कि ये आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाए गए थे, जिनका उद्देश्य बड़े वाहनों को निशाना बनाना था. यदि समय रहते इन्हें निष्क्रिय नहीं किया जाता, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.

मौके पर बीडीएस बीजापुर की टीम को बुलाया गया. बीडीएस टीम ने सभी सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.

ये भी पढ़ें- 23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

संयुक्त रूप से कार्रवाई जारी

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह माओवादियों की एक बड़ी और सुनियोजित साजिश थी, जिसे सुरक्षा बलों की सूझ-बूझ, सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से पूरी तरह नाकाम कर दिया गया. इस सफल ऑपरेशन से क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ है.

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए आगे भी सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान लगातार जारी रहेंगे. माओवादियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके. इस संयुक्त कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है, वहीं सुरक्षा बलों की तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि माओवादियों की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

Exit mobile version