Vistaar NEWS

अब घर बैठे होगी राशन कार्ड की e-KYC, इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें पूरा प्रोसेस

Chhattisgarh Ration eKYC

अब घर बैठे होगी राशन कार्ड की e-KYC

Chhattisgarh Ration eKYC: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. जहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशनकार्डधारकों का आधार से eKYC कराना जरूरी है. इसे आसान बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने वृद्ध, असहाय और बीमार लोगों के लिए फेस eKYC की सुविधा शुरू की है.

अब सीनियर सिटीजन घर से कर सकेंगे e-KYC

अब ऐसे राशनकार्ड धारक घर बैठे ही चेहरे के माध्यम से अपना eKYC पूरा कर सकेंगे. कई 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के फिंगरप्रिंट साफ न होने के कारण बॉयोमेट्रिक eKYC नहीं हो पा रही थी. इस समस्या को देखते हुए शासन ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन व्यवस्था लागू की है. जिससे पहचान करना आसान हो गया है.

कैसे करें राशन कार्ड की e-KYC?

e-KYC नहीं कराने पर क्या होगा?

ये भी पढ़ें- CG News: बिलासपुर में बढ़ा चोर गिरोहों का आतंक, 10 दिन में डेढ़ दर्जन चोरियां, कई मामलों में मिली सफलता

लिस्ट से नाम कट जाए तो क्या करें?

Exit mobile version