Vistaar NEWS

शारदीय नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी ये 5 ट्रेनें

dongargarh_station

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन

Shardiya Navratri Train News: इस साल 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. हर साल नवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने नवरात्रि के मौके पर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 5 ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई ठहराव देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन एवं कुछ ट्रेनों के विस्तार की सुविधा भी दी जा रही है.

डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी ये 5 ट्रेनें

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ स्टेशन में 5 ट्रेनों को अस्थाई ठहराव दिया गया है. इनमें ये ट्रेनें शामिल हैं-

चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके अलावा 06886/06885 डोंगरगढ-दुर्ग मेमू पैंसेजर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: एक साथ प्राइवेट पार्ट में लगाए 9 इंजेक्शन; हुई मौत, झोलाछाप डॉक्टर ने पाइल्स इलाज के मरीज की ले ली जान

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर मां बमलेश्वरी का मंदिर स्थित है. इस मंदिर में माता रानी की प्रतिमा 1600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करीब 1000 के सीढ़िया चढ़नी पड़ती हैं. पहाड़ी में स्थित बगुलामुखी (बम्लेश्वरी) मंदिर में नवरात्रि पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. हर साल यहां न सिर्फ शारदीय नवरात्रि बल्कि चैत्र नवारात्रि पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Exit mobile version