Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय छत्तीसगढ़ पर हैं. वह राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय में 31 जनवरी को CM विष्णु देव साय और कृषि मंत्री राम विचार नेताम के साथ हाई लेवल बैठक करेंगे. इसके अलावा वह दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. रायपुर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के हर अच्छे काम का विरोध करना और आपस में लड़ना ही कांग्रेस का काम है.
रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी की सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘मैं किसानों से संवाद के लिए आया हूं. दुर्ग जिले में किसानों के बीच खेतों में जाकर संवाद करूंगा. किसान मेले में हिस्सा लूंगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कृषि मंत्री से भी मुलाकात करके कृषि और ग्रामीण विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.’
#WATCH रायपुर(छत्तीसगढ़): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रायपुर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2026
उन्होंने कहा, "मैं किसानों से संवाद के लिए आया हूं। दुर्ग जिले में किसानों के बीच खेतों में जाकर संवाद करूंगा। किसान मेले में हिस्सा लूंगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कृषि मंत्री से भी… pic.twitter.com/67UatzcUzB
इस दौरान उन्होंने जी राम जी योजना के जरिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर तंज भी कसा. केंद्रीय मंत्री शिवरा सिंह ने कहा- ‘गरीबों, मजदूरों के लिए वीबी जीरामजी एक वरदान है. भूपेश बघेल कार्यकाल में एक ही सड़क को बार-बार बनाते रहते थे. अब ऐसा नहीं होगा. एक-एक पैसा गांवों के विकास में लगेगा. सरकार के हर अच्छे काम का विरोध करना और आपस में लड़ना ही कांग्रेस का काम है. पहले काका-बाबा लड़ते थे, अब अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं. बेचारा कार्यकर्ता पिस रहा है.’
छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘किसानों के बीच जाकर खेतों का भ्रमण करूंगा. किसानों से उस दौरान संवाद भी करूंगा. किसान मेला, सरकार और किसानों के बीच संवाद का सेतु है. युवाओं के मन में कई तरह के विचारों पर चर्चा करेंगे. मंत्रालय में छत्तीसगढ़ की कृषि का रोड मैप राज्य और केंद्र सरकार मिलकर तैयार करेगी. ‘
‘यह बजट इसको और गति देगा’
1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘PM मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है. यह बजट इसको और गति देगा.’
