Vistaar NEWS

CG News: सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, गिरफ्तारी न होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी

CG News

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR दर्जजोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR दर्ज

CG News: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के बयान के बाद कई समाजों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इस बयान के बाद कल अग्रवाल समाज ने कोतवाली थाना में FIR दर्ज करवाई थी. वहीं, अब सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर थाना में FIR दर्ज करवाई है. FIR करने के लिए सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां उन्होंने ने मांग की कि उन्हें विश्वास दिलाया जाए कि अमित बघेल की गिरफ्तारी होगी. सिंधी समाज ने चेतावनी भी दी कि अगर अगले 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती तो सिंधी समाज चक्काजाम भी कर सकता है.

अमित बघेल ने की थी विवादित टिप्पणी

अमित बघेल ने कहा था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है. इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं. कौन है अग्रसेन महाराज. चोर है या झूठा है. पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं मछली वाले भगवान के बारे में. उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी की गर्दन काटकर अपमान किया है.

इस मामले में सिंधी समाज का कहना है कि अमित बघेल ने उनके आराध्य देव भगवान वरुण देव के अवतार और जनमानस की आस्था के प्रतीक भगवान झूलेलाल के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया. इसके साथ ही उन्होंने सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर समुदाय का अपमान किया और अग्र समाज के पूर्वज महाराजा अग्रसेन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर भी अनुचित टिप्पणी की है. इन बयानों से न केवल सिंधी समाज, बल्कि देशभर के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

ये भी पढे़ं- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR दर्ज, अग्रवाल समाज के महापुरुष पर की थी टिप्पणी

सिंधी समाज ने दी चेतावनी

सिंधी समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं, एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि सिंधी और अग्र समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें धार्मिक प्रतीकों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियों का उल्लेख है. इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version