Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ में जमी बर्फ! 2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, नए साल पहले बढ़ी भीड़

mainpat_barf

मैनपाट में जमी बर्फ!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच प्रदेश के ‘शिमला’ के नाम से मशहूर मैनपाट में बर्फ जमने लगी है. सरगुजा जिले में आने वाले मैनपाट में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, नए साल से पहले यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. अब बर्फ जमने के बाद संभावना है कि यह संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है.

मैनपाट में जमी बर्फ

छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. लगातार पारे में गिरावट के कारण यहां खेत और घर के बाहर रखे सामनों पर बर्फ जमने लगी है.

फुल हुए होटल-रिसॉर्ट

वहीं, नए साल से पहले ही मैनपाट में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं. यहां के सभी रिसॉर्ट और होटल में बुकिंग लगभग फुल हो गई है. वहीं, संभावना है कि नए साल पर यह संख्या और ज्यादा हो सकती है. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों के ग्रुप को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है.

पर्यटकों के लिए निर्देश जारी

मैनपाट का मौसम वाकई में अब शिमला जैसा हो गया है और आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरीके से बर्फ जमने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि अगर आप मैनपाट आ रहे हैं तो पर्याप्त गर्म कपड़े अपने साथ लाएं.

ये भी पढ़ें- Online Property Tax: अब घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, छत्तीसगढ़ के 53 नगरीय निकायों में शुरू हुई सुविधा

अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर

बता दें कि अंबिकापुर राज्य का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. शुक्रवार को यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ-साथ रायपुर के लालपुर में 13.6 डिग्री, रायपुर जिले के माना में 10.4 डिग्री, बिलासपुर में 11.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 7.8 डिग्री, जगदलपुर में 9.6 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया.


Exit mobile version