Vistaar NEWS

बलरामपुर में ‘सोनम पार्ट 2’, मुर्गा-भात में पति को दिया जहर, 1 महीने पहले हुई थी शादी

CG News

आरोपी पत्नी

CG News: झारखंड के गढ़वा जिले के बाहोकुदर गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक पति के हत्या की स्क्रिप्ट लिखी गई. जहां पत्नी ने मुर्गा-भात में जहर मिलाकर कर अपने पति को दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

मुर्गा-भात में पति को दिया जहर

दरअसल बलरामपुर जिले के विसुनपुर गांव की रहने वाली युवती की शादी 11 मई को बाहोकुदर निवासी 22 वर्षीय बुधनाथ सिंह के साथ हुई थी, लेकिन युवती को युवक पसंद नहीं था. इसके बाद भी घर वालों ने उसकी शादी करा दी. शादी के अगले ही दिन सुनीता अपने मायके चली गई थी. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई और 5 जून को सुनीता दोबारा ससुराल लौटी. वहीं शादी के सिर्फ 36 दिन बाद ही पत्नी सुनीता सिंह ने अपने पति को मुर्गा भात कीटनाशक मिलाकर दे दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

पति के साथ जाकर खरीदा था जहर

वहीं जानकारी सामने आई की सुनीता ने अपने पति के साथ बाजार जाकर कीटनाशक खरीदी और तीन बार खाना में जहर मिलाकर देने की कोशिश की लेकिन तब युवक ने खाना नहीं खाया था. फिर चौथी बार उसने 15 जून को खाने में जहर मिलाकर दे दिया.

सास पर मढ़ा पति के हत्या का आरोप

इस घटना की तुलना सोनम रघुवंशी हत्याकांड से की जा रही है, जहां भी एक पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में मृतक की मां राजमती कुंवर ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया. सुनीता ने पहले पूछताछ में अपनी ही सास पर पति की हत्या का आरोप मढ़ा. उसने कहा कि सास जहर मिला खाना उसे देना चाहती थी, मगर गलती से बेटे को खिला दिया. हालांकि पुलिस की सख्ती और साक्ष्यों के बाद सुनीता ने अपना जुर्म कबूल कर कर लिया.

पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. कड़ी पूछताछ में सुनीता ने सच कबूल किया, इसके बाद सुनीता को जेल भेज दिया गया.

Exit mobile version