Vistaar NEWS

‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ सरेंडर करने वाले सोनू और सतीश को नक्सल संगठन ने किया निष्कासित, लिखा – सशस्त्र संघर्ष रहेगा जारी

CG News

सोनू और सतीश को नक्सल संगठन ने किया निष्कासित

CG News: नक्सली सरेंडर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां कुछ दिन पहले लाल आतंक का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने वाले सोनू और सतीश को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

सोनू और सतीश को नक्सल संगठन ने किया निष्कासित

नक्सलियों के पुर्नवास पर नक्सल संगठन दो फाड़ हो गया है. जहां केंद्रीय कमेटी ने सरेंडर करने वाले सोनू और सतीश को निष्कासित कर दिया है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति ने पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता अभय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि “इन दोनों ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया और दुश्मन वर्ग से सांठगांठ की है. ऐसे गद्दार तत्वों को उचित दंड देने की जिम्मेदारी अब क्रांतिकारी जनता की है.”

नक्सलियों का सशस्त्र संघर्ष रहेगा जारी – नक्सल संगठन

वहीं केंद्रीय कमेटी ने सशस्त्र संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि
पूंजीवाद के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष जारी रहेगा. फासीवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष नहीं रुकेगा. सोनू और सतीश जैसे गद्दारों को जनता दंड देगी. सरेंडर वाले नेताओं ने आंदोलन को धोखा दिया.

सोनू लगातार पुलिस के संपर्क में था

नक्सल संगठन ने सोनू उर्फ को लेकर कहा कि सोनू पर हमें 2011 से ही शक था. सोनू लगातार पुलिस के संपर्क में था. सोनू अहंकारी और व्यक्तिवादी था. सोनू उर्फ रूपेश अवसरवादी है. सोनू उर्फ रूपेश पुलिस एजेंट की तरह काम कर रहा था. विश्वासघात को हम सही समय पर नहीं समझ पाए. संगठन के अनुकूल उसका आचरण नहीं था.

विश्वासघातियों से आंदोलन नहीं रुकेगा

नक्सल संगठन ने कहा कि सोनू के सरेंडर से नक्सल संगठन को फर्क नहीं पड़ा. कुछ कमांडर ने आंदोलन के साथ विश्वास घात किया. विश्वासघातियों से आंदोलन नहीं रुकेगा. आंदोलन हारेगा तब भी प्रेरणा बनेगा. आत्मसमर्पण प्रगति को प्रेरित नहीं करता. क्रांतिकारियों के हथियार दुश्मन के हवाले किए.

ये भी पढ़ें- Raipur: हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, खुद का और पत्नी से पैर चुमवाया, Video वायरल

बड़े नक्सलियों ने किया सरेंडर

बता दें कि 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. इसमें पोलित बुथ सदस्य रूपेश, सोनू दादा, प्रभाकर समेत करोड़ों के इनामी नक्सली शामिल थे. इसके पहले 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति/सोनू दादा) ने 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया था.

Exit mobile version