Raipur: सेंट्रल इंडिया रयान स्कूल खेल महोत्सव में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल ने समग्र रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया और चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. जेवियर्स रायपुर ने फुटबॉल में प्रथम, एथलेटिक्स में द्वितीय और क्रिकेट में रयान कप के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
सेंट्रल इंडिया रयान स्कूल खेल महोत्सव में छाया सेंट जेवियर्स रायपुर
मध्य क्षेत्र के 11 रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन स्कूलों के कुल 344 छात्रों ने ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा की. महोत्सव का उद्घाटन 31 अक्टूबर को श्रीमती अर्चना साहू, पीएचडी स्कॉलर, पीटीआरएसयू, रायपुर द्वारा किया गया. 31 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 44 एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं. एथलेटिक प्रतियोगिताओं में, जेवियर्स रायपुर ने 150 अंक प्राप्त किए. फुटबॉल और क्रिकेट मैच क्रमशः 1 नवंबर और 2 नवंबर 2025 को आयोजित किए गए. जेवियर्स रायपुर ने सभी फुटबॉल मैच बड़े अंतर से जीते. यह सच्ची खेल भावना, टीम वर्क और जेवियर्स की भावना का एक अद्भुत प्रदर्शन था. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, विद्यालय गान और राष्ट्रगान के साथ हुआ.
रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बच्चों के व्यक्तित्व के समग्र विकास में दृढ़ विश्वास रखता है। इसलिए, यह कार्यक्रम हमारे अध्यक्ष डॉ. ए.एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक डॉ. ग्रेस पिंटो के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था.
