Vistaar NEWS

CG News: पैदल डोंगरगढ़ जा रही छात्रा को थार से कुचलने का मामला, पुलिस ने हिट एंड रन का केस किया दर्ज

CG News

मृतिका

CG News: राजनांदगांव जिले में बीते दिन डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को थार ने कुचल दिया. इस हादसे में भिलाई की रहने वाली छात्रा महिमा साहू की मौत हो गई. अब इस मालमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, हिट एंड रन का केस दर्ज किया है.

पैदल डोंगरगढ़ जा रही छात्रा को थार ने कुचला

बता दें कि डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने महिमा अपनी बहन और मोहल्ले के बाकी श्रद्धालुओं के साथ पैदल जा रही थी. महिमा के मामा नितेश साहू ने बताया कि सोमवार रात 8:30 बजे वो अपनी छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकली थी. इसी बीच रास्ते में थार तेज रफ्तार से आई, जिसे देख दोनों बहन घबरा गईं.

इसी दौरान बहनों का हाथ छूट गया और थार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिमा घायल हो गई, उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ड्राइवर हुआ फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे. लोग “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार थार महिमा को टक्कर मारकर फरार हो गया. मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए हजारों लोग हर साल रायपुर, भिलाई, दुर्ग और आसपास के इलाके से पैदल यात्रा पर डोंगरगढ़ पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: अब छत्तीसगढ़ में प्रति यूनिट इतनी सस्ती होगी बिजली, GST रिफॉर्म से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

पुलिस ने थार को जब्त किया

आरोपी वाहन महिंद्रा थार क्रमांक सीजी 04 क्यूसी 8007 को वाहन मालिक रजत सिंह से जप्त किया गया है, वाहन मालिक ने जानबूझकर मुख्य ड्राइवर को बचाने के उद्देश्य से गलत ड्राइवर राजू कुमार धुर्वे को पुलिस के समक्ष पेश किया. जिससे घटना के संबद्ध में पूछताछ करने पर सही बताया और घटना में शामिल नहीं होना बताया है, और मुख्य आरोपी ड्राइवर को बचाने के लिए अपने आप को आरोपी बताया, विवेचना में पाया गया कि ड्राइवर जो कि विधि से संघर्षरत बालक है जिसे वाहन मालिक रजत सिंह ने नयन सिंह के माध्यम से वाहन उपलब्ध करवाया था, जो प्रथम दृष्टया वाहन मालिक रजत सिंह, और नयन सिंह एवं राजू कुमार धुर्वे पुलिस की हिरासत में लेकर उनके ऊपर साक्ष्य छुपाने और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा मुख्य वाहन चालक जो कि विधि से संघर्षरत बालक है जो फरार है पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.

Exit mobile version