Nursing Admission: नर्सिंग कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए गुड न्यूज सामने आई है. भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही नर्सिंग, PBBSC(N), ANM, GNM और MSc पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. अब देश भर के सभी नर्सिंग संस्थानों में 31 दिसंबर 2025 तक प्रवेश लिया जा सकेगा.
सुप्रीम के आदेश के बढ़ाई तारीख
नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया. दरअसल, 2 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया था. इसी के बाद देश भर के नर्सिंग कॉलेज और संस्थानों में प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ के हजारों स्टूडेंट्स को फायदा होगा
इस फैसले के बाद देश भर के लाखों छात्रों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के नर्सिंग स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा. राज्य में कुल 7811 सीट हैं. पहले चरण के लिए 4147 सीट खाली हैं. NIC द्वारा तय की गई योग्यता अनुसार जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 45 फीसदी और एससी, एसटी एवं ओबीसी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: CM साय ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण, नवनिर्मित अटल परिसरों का किया लोकार्पण
बीएससी नर्सिंग में एंट्रेंस एग्जाम से मिलेगा प्रवेश
भारतीय नर्सिंग परिषद ने ये भी साफ कर दिया है कि बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन राज्य सरकार द्वारा आयोजित एंट्रेस अथवा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से ही किया जाएगा. INC ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 के बाद कोई भी प्रवेश मान्य नहीं होगा.
