Vistaar NEWS

दम तोड़ता ‘लाल आतंक’… सुकमा में 1 करोड़ 18 लाख के इनामी 23 नक्सलियों ने डाले हथियार, सरेंडर करने वालों में 3 दंपति शामिल

sukma_naxalites_surrender

23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Sukma News: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ अब दम तोड़ने लगा है. एक तरफ लगातार सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा चलाए जा रहे है एंटी नक्सल ऑपरेशन में नक्सली ढेर हो रहे हैं. दूसरी तरफ साय सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली खुद अपने हथियार डालकर सरेंडर कर रहे हैं. इस कड़ी में 12 जुलाई को सुकमा में 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों के ऊपर 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में लोकेश भी शामिल है, जो साल 2012 में सुकमा कलेक्टर का अपहरण करने की वारदात में शामिल था.

23 नक्सलियों ने किया सरेंडर

12 जुलाई 2025 को सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 14 पुरुष और 9 महिला नक्सली हैं. साथ ही 3 दंपति भी हैं. इन नक्सलियों पर 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 डीवीसीएम, 6 पीपीसीएम, 4 एसीएम और 12 पार्टी सदस्य शामिल हैं.

कलेक्टर का अपहरण करने वाले लोकेश ने भी किया सरेंडर

सुकमा में सरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में नक्सली लोकेश भी शामिल है, जो साल 2012 में सुकमा कलेक्टर का अपहरण करने की वारदात में शामिल था. इसके अलावा बीजापुर के करेगुट्टा में नक्सलियों के खिलाफ इस साल शुरू किए गए सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन समेत बुरकापाल, कासाराम, डब्बामरका, पोटकपल्ली, पालचलमा मुठभेड़ में शामिल नक्सली भी इस आत्मसमर्पण में शामिल हैं.

इन 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

1 करोड़ 18 लाख रुपए था इनाम

सुकमा में सरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में से 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख, 4 नक्सली पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था. इस तरह इन नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था.

ये भी पढ़ें- ‘महादेव ऐप’ के बाद अब छत्तीसगढ़ में ‘शिवा बुक’ की एंट्री, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई तक है कनेक्शन

नारायणपुर में 22 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

एक दिन पहले ही 11 जुलाई को नारायणपुर में 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया था, जिन पर 37 लाख से ज्यादा का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में बड़े लीडर डीवीसीएम, एसीएम, पार्टी मेम्बर एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 14 पुरूष और 8 महिला नक्सली शामिल थे.

Exit mobile version