Vistaar NEWS

Sukma IED Blast: बेटी के जन्मदिन के लिए घर आने वाले थे ASP आकाश, 2 दिन पहले आईईडी ब्लास्ट में हुए शहीद

Sukma IED Blast

एएसपी आकाश अपने बच्चों के साथ

Sukma IED Blast: सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए है. वे 2 दिन बाद 11 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर रायपुर निवास आने वाले थे लेकिन इसके पहले ही वो IED ब्लास्ट में शहीद हो गए.

IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद

ये घटना 9 जून की है, जब कोन्टा डिवीजन ASP आकाश राव गिरीपुंजे कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED की चपेट में आने से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें कोंटा अस्पताल ले जाया गया. जहां ASP शहीद हो गए.

बेटी के जन्मदिन के लिए घर आने वाले थे आकाश

एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे 2 दिन बाद 11 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर रायपुर निवास आने वाले थे. उन्होंने अपनी बेटी से वादा किया था कि वे जन्मदिन साथ मनाएंगे, लेकिन इसके पहले ही वो IED ब्लास्ट में शहीद हो गए.

बता दें कि आकाश के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. दोनों स्कूल में पढ़ाई करते हैं, गर्मी छुटी में फिलहाल बच्चों को लेकर उनकी पत्नी अपने घर गई थी.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों को भुगतना होगा इसका परिणाम… IED ब्लास्ट पर बोले- CM साय, कांग्रेस भी जताया दुख

रायपुर पहुंचा आकाश राव का पार्थिव शरीर

शहीद ASP आकाश राव का पार्थिव शरीर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुका है. इसके बाद पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से मेकाहारा लाया जाएगा. मेकाहारा में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

राष्ट्रपति से मिला था गैलेंट्री अवॉर्ड

बता दें कि आकाश राव गिरपुंजे, 2013 बैच के राज्य सेवा के योग्य और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे, जो वर्तमान में सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर पदस्थ थे. वे न केवल अपने पेशे के प्रति समर्पित थे, बल्कि एक दिलदार, समझदार और संवेदनशील अधिकारी के रूप में भी जाने जाते थे. उन्हें 2019 में राष्ट्रपति के द्वारा गैलेंट्री अवॉर्ड मिला था. वे हमेशा कोंटा इलाके में शांति स्थापित करने में लगे रहे। कोंटा के नक्सलगढ़ में कई कैंपों को खोलने का काम किया था.

Exit mobile version