Vistaar NEWS

नक्सलियों को भुगतना होगा इसका परिणाम… IED ब्लास्ट पर बोले- CM साय, कांग्रेस भी जताया दुख

Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय

Sukma IED Blast: सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोंटा डिवीजन के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं. इस पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है. इसके साथ ही कहा कि ये नक्सलियों की कायराना करतूत है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने भी दुख जताया है.

नक्सलियों को भुगतना होगा इसका परिणाम – विष्णु देव साय

IED ब्लास्ट पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते लिखा कि – सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किये गये आई ई डी विस्फोट में ए.एस.पी. आकाश राव गिरपुंजे जी के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है. यह अत्यंत ही दु:खद है. मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ. इस कायरतापूर्ण हमले में कुछ अन्य अधिकारी व जवानों के भी घायल होने की खबर है. अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और उसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. इसी से बौखला कर नक्सली इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा. वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जायेगा.

बहुत बहादुर अधिकारी थे आकाश राव – विजय शर्मा

वहीं सुकमा में IED ब्लास्ट और शहीद जवान को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव बहुत बहादुर अधिकारी थे. विभिन्न जगहों पर काम करते हुए उनको गैलंट्री अवॉर्ड भी मिला था. बहुत दुख का विषय है. इस घटना के पीछे नक्सलियों का कायराना हरकत है. गांव के विकास पर नक्सली आईडी बिछाकर रखे हैं.

ये भी पढ़ें- विकास जरूरी, लेकिन ऐसा नहीं जो लोगों को बेघर कर दे…नकटी गांव के लोगों के समर्थन में आए बृजमोहन अग्रवाल

भूपेश बघेल ने जताया दुख

वहीं इस घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि सुकमा में नक्सलियों द्वारा बिछाए IED की चपेट में आने से कोंटा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे जी के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

कोंटा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए है. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे.

ASP आकाश राव गिरपुन्जे हुए शहीद

ये घटना 9 जून की है, जब कोन्टा डिवीजन ASP आकाश राव गिरीपुंजे कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED की चपेट में आने से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें कोंटा अस्पताल ले जाया गया. जहां ASP शहीद हो गए.

Exit mobile version