Vistaar NEWS

Surajpur: ऑटो ड्राइवर ने मांगा KISS…मना किया तो गला घोंटकर की महिला की हत्या, गढ्ढे में मिली लाश

Surajpur

सूरज साहू (सूरजपुर)

Surajpur: सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के सोनवाही जंगल में सड़क किनारे गड्ढे में महिला की लाश मिली थी. पुलिस जांच में पता चला कि महिला की हत्या ऑटो ड्राइवर ने की है. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

ऑटो ड्राइवर ने मांगा KISS…मना करने पर की महिला की हत्या

दरअसल, लटोरी चौकी अंतर्गत सोनवाही की रहने वाली महिला 37 वर्षीय सुरमिला राजवाड़े जो सब्जी बेचने का काम करती थी, बीते सोमवार 27 अक्टूबर को हमेशा की तरह सब्जी बेचकर अंबिकापुर से वापस आ रही थी. वहीं घर आने के लिए वह आटों में बैठी. जहां ऑटो चालक राहुल कुशवाहा की सोनवाही जंगल के पास नियत बिगड़ी और उसने महिला से चुम्मा(kiss) मांगा और गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा. जिसका महिला ने विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने महिला को धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया और गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हत्या के बाद वह मौके से भाग गया. मामला सामने आने के बाद एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम अंबिकापुर के सब्जी बाजार से CCTV फुटेज और मोबाइल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- CG Weather News: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, उत्तर की ओर बढ़ा सिस्टम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

बहरहाल इस घटनाक्रम ने जहां रोजाना देर रात भी ऑटो लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है, वहीं ऑटो चालकों के नियमों को लेकर और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह आने वाला समय बताएगा.

Exit mobile version