Vistaar NEWS

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था! कोरिया में एम्बुलेंस और सही इलाज नहीं मिलने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

CG News

कोरिया में एम्बुलेंस और सही इलाज नहीं मिलने से मासूम की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बदहाली की तस्वीर सामने आई है. जिसने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है. वहीं ताजा मामला छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले से लगे कोरिया का है, जहां सही समय पर एंबुलेंस और इलाज नहीं मिलने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई.

एम्बुलेंस और सही इलाज नहीं मिलने से मासूम की मौत

परिजनों ने आरोप लगाया है कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में सही उपचार नहीं मिलने और एम्बुलेंस सही समय पर उपलब्ध नहीं होने से मासूम की मौत हो गई है. दरअसल कोरिया जिले के सलका की रहने वाली मासूम तीन दिन से सर्दी-खांसी से पीड़ित थी. जिसको परिजनों ने इलाज के लिए बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन मासूम को सही उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी हालत बिगड़ती गई.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का ब्रेनवॉश, मकान में चल रही थी प्रेयर मीटिंग, पति-पत्नी समेत 6 गिरफ्तार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजन मासूम को लेकर लगभग ढेड़ घण्टों तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे. जिसकी वजह से उस मासूम की तबियत और बिगड़ गई. इस दौरान जब परिजनों को एम्बुलेंस मिला तो परिजन उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लेकर निकले लेकिन उसी समय रास्ते में सूरजपुर पहुंचते ही मासूम की तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद परिजन उसे सूरजपुर के जिला अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Exit mobile version