Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कुछ दिनों पहले एक आदिवासी बच्ची की हत्या कर दी गई. इस हादसे के बाद 3 मई को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े परिजनों से मिलने के लिए पहुंची. उन्होंने परिजनों का दर्द बांटा और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का वादा किया.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की भर आई आंखें
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक 14 साल की आदिवासी लड़की के साथ दरिंदगी और उसके बाद हत्या के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचीं. उन्होंने अपनी संवेदनाओं के साथ उनका दुख बांटा. उनके साथ प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी मौजूद रहे. परिजनों से मुलाकात के दौरान मंत्री राजवाड़े की आंखें भी भर आईं.
सख्त सजा का भरोसा
मंत्री राजवाड़े ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा- ‘यह सिर्फ आपकी नहीं, पूरे समाज की पीड़ा है. एक मां के तौर पर मैं इस दर्द को महसूस कर सकती हूं. सरकार इस मुश्किल घड़ी में हर कदम पर आपके साथ खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.’
गृहमंत्री से चर्चा कर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
मंत्री ने मौके पर ही राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा की और सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा- ‘ऐसे दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. कानून अपना काम करेगा और मासूम को जरूर न्याय मिलेगा.’
पत्थर पर बैठ कर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सुनी समस्याएं
एक दिन पहले ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पत्थर पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनती हुईं नजर आ रही थीं. इस दौरान ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान के तहत वह सूरजपुर जिले के बीहड़ और दूरदराज़ के गांवों में पहुंची.
इस चौपाल में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पटवारी और सेल्समैन को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने सख्त लहजे में तहसीलदार को तत्काल जांच करने और पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए.
