Vistaar NEWS

Surguja: सीतापुर में बवाल, शादी समारोह में दो गुटों में मारपीट के बाद बढ़ा तनाव, आधी रात तक सड़क पर प्रदर्शन

Chhattisgarh

शादी समारोह में दो गुटों में मारपीट के बाद बढ़ा तनाव

Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित सीतापुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने पहुंच गया. वहां पुलिस पर सिर्फ एक पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने रात में सड़क जाम कर दिया, रात में करीब चार घंटे लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद आज लोगों ने सीतापुर नगर को बंद करने का ऐलान किया है.

शादी समारोह में दो गुटों में मारपीट के बाद बढ़ा तनाव

सीतापुर में दो दिन पहले एक पैकरा परिवार में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिस शादी समारोह में पड़ोस के डांस करने गए हुए थे. इसी दौरान इन युवकों के साथ टेंट में काम करने वाले दो अन्य युवक भी डांस करने लगे तब धक्का मुक्की हुई. यही से मामला बिगड़ना शुरू हुआ और फिर यहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. फिर टेंट लगाने वाले युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर मारपीट किया.

उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट करने के लिए टेंट वालों को खोजना शुरू किया तो वे लापता हो गए, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष का रिपोर्ट लिखा और जब इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को लगी तो वे विरोध करने लगे.

आधी रात तक सड़क पर प्रदर्शन

यही वजह रहा कि सीतापुर में उरांव समाज के लोगों ने सड़क पर विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि विशेष समुदाय के लोगों के रिपोर्ट पर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है. इसे लेकर रात 9 बजे से लेकर करीब रात 1:30 बजे तक विरोध प्रदर्शन चला रहा. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी सीतापुर पहुंचे. उन्होंने लोगों को किसी तरह शांत कराया.

ये भी पढ़ें- CG News: आज रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे CM साय, कंवर समाज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

हालांकि इस बीच लोगों ने आज सीतापुर बंद करने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीतापुर नगर को बंद करने के लिए अपील करने वाला मैसेज वायरल हो रहा है. ऐसे में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े. वहीं रात में प्रदर्शन की वजह से सड़क में कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही क्योंकि आवाजाही आई पूरी तरीके से बंद हो गई थी.

Exit mobile version