Vistaar NEWS

Surguja: पुलिसकर्मियों पर CAF के जवान के साथ मारपीट के आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर SP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

surguja_caf

CAF जवान के साथ मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के रघुनाथ नगर स्थित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर सशस्त्र बल के जवान के परिजनों और गांव के लोगों ने सरगुजा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पहुंच कर नारेबाजी की. साथ ही इस दौरान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन भी किया. उनका कहना है कि आए दिन रघुनाथ नगर पुलिस चौकी के जवान लोगों को बेवजह पकड़ कर उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. साथ ही मारपीट करते हैं. इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी रघुनाथ नगर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई, जिस वजह से उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सशस्त्र बल का जवान एक कार्यक्रम से वापस अपने बच्चों के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान उसे पुलिस जवानों ने रोक लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर मारपीट करते हुए पुलिस चौकी ले गए और वहां भी उसके साथ मारपीट की गई. अंबिकापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों और पीड़ित आरक्षक के साथ बातचीत की और उन्होंने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

आए दिन युवाओं को थाने में बैठाते हैं पुलिसकर्मी

प्रदर्शन कर रहे महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथ नगर पुलिस के द्वारा आए दिन आसपास गांव के युवाओं को झूठे आरोप लगाकर थाने में बैठा दिया जाता है और परेशान किया जाता है. वहीं, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वह रघुनाथ नगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के दादागिरी से परेशान हैं और यह पुलिस चौकी अब पुलिस चौकी की बजाय दादागिरी करने वालों की चौकी बनकर रह गया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर की सड़कों पर कचरा फेंकने वालों की खैर नहीं… अब सीधे मोबाइल पर आ रहा है लंबा फाइन

कार्यक्रम से परिवार के साथ लौट रहा था परिवार

बताया गया है कि सशस्त्र बल का जवान अपने रिश्तेदार के यहां एक छठी के कार्यक्रम में गया था और वहां से वापस अपने बेटे के साथ लौट रहा था. इस दौरान सड़क में बिना वर्दी के तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और उसकी गाड़ी के टायर से हवा निकाल दी. साथ ही बच्चे के सामने पीटते हुए उसे पुलिस चौकी ले गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version