Vistaar NEWS

सरगुजा के SSP राजेश अग्रवाल बने DIG, आईजी ने कॉलर बैच लगाकर IPS अग्रवाल को दी पदोन्नति

surguja_ssp_promotion

सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल बने DIG

Surguja News: सरगुजा SSP राजेश कुमार अग्रवाल को आईजी सरगुजा रेंज दीपक झा द्वारा कॉलर बैच लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई. राजेश कुमार अग्रवाल वर्तमान में सरगुजा जिले में एसएसपी के पद पर पदस्थ हैं. इस दौरान उन्होंने जिले में अपराधों की रोकथाम और निराकरण की दिशा में सराहनीय कार्य किया है. DIG और SSP राजेश कुमार अग्रवाल पहले जिला रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कवर्धा मे पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनका कार्यकाल काफी सफल माना जाता है.

राष्ट्रपति सेवा पदक से नवाजा

राज्य सरकार द्वारा 23 जनवरी को भारतीय पुलिस सेवा के आवंटन वर्ष 2012 के अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 14 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मैट्रिक्स लेवल 13 क वेतनमान प्रदान किया गया है. जिसके तहत राज्य के 8 पुलिस अधिकारी, जो भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं, उन्हें यह पदोन्नति प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Kawardha: 7 करोड़ के धान घोटाला के बाद अब शिक्षा विभाग में ‘महाघोटाला’, 2 अरब से ज्यादा रकम का कोई हिसाब ही नहीं

डीआईजी व एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल पूर्व मे जिला रायगढ़, जशपुर सूरजपुर बलरामपुर और कवर्धा मे पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सराहनीय सेवा हेतु डीआईजी व एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जा चुका है.

Exit mobile version