Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CM साय ने शहरी आवास योजना 2.0 समेत स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ

CG News

स्वच्छता आवास और लोक कल्याण उत्सव कार्यक्रम

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर राजधानी रायपुर में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का उद्घाटन किया. इसके तहत प्रदेश के लोगों को कई योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.

स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरूआत

इन जनहितैषी विभिन्न कार्यक्रमों में स्वच्छता सुपर लीग टूलकिट का विमोचन, स्वच्छता शपथ के साथ-साथ अंगीकार अभियान-2025 के अंतर्गत 11 हजार लाभार्थियों का ऑनलाइन गृह प्रवेश, PMAY (शहरी) के लाभार्थियों को चाबी वितरण, PMAY 2.0 के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र का वितरण, स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों को PPE किट का वितरण और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक भी कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे.

शहरी आवास योजना 2.0 का शुभारंभ

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी…साथ ही 11 हज़ार लोगों का गृहप्रवेश कराया…और शहरी आवास योजना 2.0 का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत अंजोर विजन के जरिए लगातार काम जारी है.

ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार नक्सलियों का Audio मैसेज आया सामने, वायरल लेटर की पुष्टि कर लगाई शांति की गुहार

कल्याण मेले में परिवहन मंत्री, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, इन्द्रकुमार साहू, अनुज शर्मा और रायपुर महापौर मीनल चौबे शामिल हुए.

Exit mobile version